केंद्र शासित राज्य लद्दाख के परिवहन हेतु वाहनों के नये पंजीकरण टैग को सड़क परिवहन मंत्रालय ने दी मंजूरी

 भारत के सड़क परिवहन मंत्रालय ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के वाहनों पर नये पंजीकरण टैग को मंजूरी दे दी है। अब नए केंद्र शासित राज्य लद्दाख के वाहनों के लिए नये टैग के रूप में अंग्रेजी के शुरुआती अक्षर LA को मंजूरी दे दी गई है। यहाँ बता दें 31 अक्टूबर2019 से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बन गए हैं। ऐसे में लद्दाख अब तक JK  पंजीकरण टैग का ही प्रयोग कर रहा था।