सऊदी अरब के साथ भारत ने रणनीतिक साझेदारी परिषद की स्थापना को दी मंजूरी

सऊदी अरब के साथ भारत ने रणनीतिक साझेदारी परिषद की स्थापना को मंजूरी दे दी है। वर्तमान में भारत और सऊदी अरब के मध्य द्विपक्षीय आर्थिक संबंध अनेक प्रयासों के बावजूद सीमित ही रहे हैं। इसी के मद्देनजर रणनीतिक साझेदारी परिषद की स्थापना का निर्णय भारत सरकार और सऊदी अरब सरकार ने मिलकर लिया है  जिससे सभी प्रकार की परियोजनाओं की प्रगति की निगरानी नियमित तौर पर हो सकेगी और राजनीतिक जुड़ाव के क्षेत्र में भी अनेकानेक लक्ष्य आसानी से प्राप्त हो सकेंगे।