28 नवंबर 2019 को उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उद्धव ठाकरे को शपथ महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने दिलाई । श्री उद्धव ठाकरे शपथ लेने से पूर्व शिवाजी की प्रतिमा के चरण स्पर्श करना न भूले और शपथ ग्रहण करने के बाद उन्होंने झुक कर महाराष्ट्र की जनता का अभिवादन किया। उनके शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और रिलायंस प्रमुख मुकेश अंबानी उपस्थित रहे। यहां बता दें उद्धव ठाकरे बिना चुनाव लड़े मुख्यमंत्री बने हैं। अतः उन्हें 6 महीने के अंदर महाराष्ट्र की विधानसभा की सदस्यता लेनी होगी। बिना चुनाव लड़े वह अधिकतम 6 महीने तक ही मुख्यमंत्री बनी रह सकते हैं। यह पहला अवसर है कि शिवसेना सीधे सत्ता प्राप्त करने में कामयाब हुई है। इससे पहले वह हमेशा किंग मेकर की भूमिका में रही है और उसने बाहर से ही समर्थन दिया है। यहां यह बताना भी आवश्यक है कि शिवसेना ने भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा। परंतु कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई है। जो यह शिवसेना की विचारधारा के विरोध की पार्टियां हैं। ऐसे में शिवसेना प्रमुख का मुख्यमंत्री पद पर बने रहना और उसका सफलतापूर्वक निर्वहन करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है।
उद्धव ठाकरे ने ली महाराष्ट्र के 19वें मुख्यमंत्री की शपथ