आदतें 


आदतें 


 


कुछ आदतें जिंदगी में हमारी


रुकावटें बन जाती हैं।


कभी न छूटने वाली मुश्किलें बन जाती हैं।


आदतों से छूटना नहीं है आसान,


कुछ ही दिनों में वे हमारी बन जाती हैं  पहचान।


उन आदतों ने हमें यूं घेरा है,


लगता है,


जिन्दगी का सफर उनके बिना अधूरा है।


गर आदतों से जाना है दूर,


तो अच्छा-बुरा समझो।


अच्छी आदतों को न छोड़ो,


पर बुराई से मुंह मोड़ो।


 


पूनम सुराणा, जालना, महाराष्ट्र