भोजन की सही पद्धति (दोहे में)

 भारतीय सूत्र- भोजन की सही पद्धति 


 


भोजन करें धरती पर, अल्थी पल्थी मार । 


चबा-चबा कर खाइए, वैद्य न झांकें द्वार ।।


 


सुबह खाइये कुवंर-सा, दुपहर यथा नरेश । 


भोजन लीजै रात में, जैसे रंक सुरेश ।।


 


भोजन करके जोहिए, केवल घंटा डेढ । 


पानी इसके बाद पी, ये औषधि का पेड ।।