भोजन नियम के दोहे

 भारतीय सूत्र- भोजन के नियम 


 


भोजन करके रात में, घूमें कदम हजार ।


डाक्टर, ओझा, वैद्य का, लुट जाए व्यापार ।।


 


फल या मीठा खाइके, तुरत न पीजै नीर । 


ये सब छोटी आंत में, बनते विषधर तीर ।।


 


प्रातः काल फल रस लो, दुपहर लस्सी-छांस । 


सदा रात में दूध पी, सभी रोग का नाश ।।