विश्व भर में एड्स के खिलाफ जागरूकता लाने के लिए प्रतिवर्ष 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। विश्व एड्स दिवस की शुरुआत सन 1987 में डब्ल्यूएचओ के एड्स जागरूकता अभियान से जुड़े दो व्यक्तियों जेम्स डब्ल्यू बुन और थॉमस नेटर ने की थी। एड्स नामक रोग एचआईवी (ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस) नामक विषाणु द्वारा फैलता है एड्स का पूरा नाम (अक्वायर्ड इम्यून डेफिशियेंसी सिंड्रोम) है।
एड्स के खिलाफ जागरूकता हेतु 01 दिसंबर को मनाया जाता है विश्व एड्स दिवस