हरियाणा की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) को भारतीय निर्वाचन आयोग ने राज्य स्तरीय दल का दर्जा प्रदान कर दिया है।यहां बता दें जननायक जनता पार्टी का गठन दिसंबर 2018 में इंडियन नेशनल लोकदल के विभाजन के बाद हुआ है। इस पार्टी को राज्य स्तरीय दल का दर्जा प्राप्त होने से अब सुरक्षित चुनाव चिन्ह आवंटित करने का विशेष अधिकार प्राप्त हो गया है। इससे पहले यह पार्टी गैर मान्यता प्राप्त पंजीकृत दल मात्र थी।
जननायक जनता पार्टी को भारतीय निर्वाचन आयोग ने राज्य स्तरीय दल का दिया दर्जा