नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा मिशन इंद्रधनुष 2.0 कार्यक्रम का आरंभ किया गया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का टीकाकरण करना है। इस कार्यक्रम के तहत 27 राज्यों के 272 जिलों को सम्मिलित किया गया है। यह कार्यक्रम 2 दिसंबर 2019 से 2 मार्च 2020 तक चलेगा। यहां बता दें इस कार्यक्रम के तहत काली खांसी, टिटनेस, पोलियो, तपेदिक, खसरा, डिप्थीरिया, हेपेटाइटिस बी और मैनिंंजाइटिस के टीकोंं को शामिल किया गया है। गर्भवती महिलाओं का बीमारियों से बचाव करना भी इस कार्यक्रम का एक लक्ष्य है।
केंद्र सरकार द्वारा मिशन इंद्रधनुष 2.0 कार्यक्रम का आरंभ