भारतीय सूत्र- खानपान के परहेज के दोहे
अल्यूमिन के पात्र का, करता है जो उपयोग ।
आमंत्रित करता सदा, वह अडतालीस रोग ।।
रक्तचाप बढने लगे, तब मत सोचो भाय ।
सौगंध राम की खाइ के, तुरत छोड दो चाय ।।
अलसी, तिल, नारियल, घी सरसों का तेल ।
यही खाइए नहीं तो, हार्ट समझिए फेल ।।