खानपान से उपचार (दोहे में)

भारतीय सूत्र- खानपान से उपचार 


 


लौकी का रस पीजिए, चोकर युक्त पिसान । 


तुलसी, गुड, सेंधा नमक, हृदय रोग निदान ।।


 


धनिया की पत्ती मसल, बूंद नैन में डार । 


दुखती अँखियां ठीक हों, पल लागे दो-चार ।।


 


घूट-घूट पानी पियो, रह तनाव से दूर । 


एसिडिटी, या मोटापा, होवें चकनाचूर ।।