नहाने के सही नियम दोहे में

भारतीय सूत्र- नहाने के सही नियम


 


अगर नहावें गरम जल, तन-मन हो कमजोर । 


नयन ज्योति कमजोर हो, शक्ति घटे चहुंओर ।।


 


सितम, गर्म जल से कभी, करिये मत स्नान । 


घट जाता है आत्मबल, नैनन को नुकसान ।।