नींद संबंधी नियम दोहे में

भारतीय सूत्र- नींद संबंधी नियम


 


देर रात तक जागना, रोगों का जंजाल । 


अपच,आंख के रोग सँग, तन भी रहे निढाल ।।


 


प्रातः- दोपहर लीजिये, जब नियमित आहार । 


तीस मिनट की नींद लो, रोग न आवे द्वार ।।