रोग निदान के प्राचीन भारतीय उपाय (दोहे में)

भारतीय सूत्र- रोग निदान के प्राचीन उपाय


 


तुलसी का पत्ता करें, यदि हरदम उपयोग । 


मिट जाते हर उम्र में, तन में सारे रोग ।।


 


सत्तर रोगों को करे, चूना हमसे दूर । 


दूर करे ये बाझपन, सुस्ती अपच हुजूर ।।


 


दर्द, घाव, फोडा, चुभन, सूजन, चोट पिराइ । 


बीस मिनट चुंबक धरौ, पिरवा जाइ हेराइ ।।