श्वास वायु के आधार पर वर्णों के भेद
श्वास वायु के आधार पर वर्णों के दो भेद हैं : अल्पप्राण और महाप्राण।
अल्पप्राण
जिन वर्गों के उच्चारण में श्वास वायु कम मात्रा में मुख विवर से बाहर निकलती है। क वर्ग च वर्ग आदि वर्गों का पहला, तीसरा और पाँचवाँ वर्ण (क, ग, ङ, च, ज, ग, टु, ड, ण, त्, द्, न, प, ब, म आदि) तथा य, र, ल, व और सभी स्वर अल्पप्राण हैं।
महाप्राण
जिन वर्णों के उच्चारण में श्वास वाय अधिक मात्रा में मख विवर से बाहर निकलती है, उन्हें महाप्राण ध्वनियाँ कहते हैं। प्रत्येक वर्ण का दूसरा और चौथा वर्ण (ख, घ, छ, झ, ठ, ढ, थ, ध, फ, भ) तथा श, ष, स, ह महाप्राण हैं।