स्वरागम के कारण अशुद्ध वर्तनी को शुद्ध करना
जब किसी वर्ण के साथ अनावश्यक स्वर प्रयुक्त हो जाने से वर्तनी अशुद्ध हो जाती है। अतः उसे हटा कर वर्तनी शुद्ध की जा सकती है।
अशुद्ध वर्तनी शुद्ध वर्तनी
अत्याधिक अत्यधिक
आधीन अधीन
अभ्यार्थी अभ्यर्थी
अनाधिकार अनधिकार
अहिल्या अहल्या
दुरावस्था दुरवस्था
शमशान श्मशान
गत्यावरोध गत्यवरोध
प्रदर्शिनी प्रदर्शनी
द्वारिका द्वारका
वापिस वापस
व्यौपारी व्यापारी
स्वरलोप के कारण अशुद्ध वर्तनी को शुद्ध करना
जब किसी वर्ण के साथ उचित स्वर के अभाव के कारण वर्तनी अशुद्ध हो जाती है। अतः उसे हटा कर वर्तनी शुद्ध की जा सकती है।
अशुद्ध वर्तनी शुद्ध वर्तनी
आखरी आखिरी
आप्लवित आप्लावित
कुटम्ब कुटुम्ब
जलूस जुलूस
बदाम बादाम
मैथली मैथिली
विपन्नवस्था विपन्नावस्था
अगामी आगामी
सतरंगनी सतरंगिनी
गोरव गौरव
युधिष्ठर युधिष्ठिर
महात्म्य माहात्म्य
अन्त्यक्षरी अन्त्याक्षरी
आजीवका आजीविका
फिटकरी फिटकिरी
कुमुदनी कुमुदिनी
विरहणी विरहिणी
व्यंजनागम के कारण अशुद्ध वर्तनी को शुद्ध करना
जब शब्द में अनावश्यक व्यंजन के प्रयुक्त हो जाने से भी वर्तनी अशुद्ध हो जाती है।अतः उसे हटा कर वर्तनी शुद्ध की जा सकती है।
अशुद्ध वर्तनी शुद्ध वर्तनी
अवन्नति अवनति
प्रज्ज्वलित प्रज्वलित
बुद्धवार बुधवार
अन्तर्ध्यान अन्तर्धान
सदृश्य सदृश
व्यंजन लोप के कारण अशुद्ध वर्तनी को शुद्ध करना
जब किसी वर्तनी में व्यंजन के न लिखने पर वर्तनी अशुद्ध हो जाती है।अतः उसे हटा कर वर्तनी शुद्ध की जा सकती है।
अशुद्ध वर्तनी शुद्ध वर्तनी
उद्देश उद्देश्य
उत्पन उत्पन्न
महत्व महत्त्व
समुनयन समुन्नयन
समुचय समुच्चय
मिष्टान मिष्टान्न
वर्णक्रम भंग के कारण अशुद्ध वर्तनी को शुद्ध करना
जब वर्तनी में किसी वर्ण का क्रम बदलने पर अर्थात् वर्ण का क्रम आगे पीछे होने के कारण वर्तनी अशुद्ध हो जाती है। अतः उसे हटा कर वर्तनी शुद्ध की जा सकती है।
अशुद्ध वर्तनी शुद्ध वर्तनी
जिव्हा जिह्वा
गव्हर गहवर
आन्नद आनन्द
आल्हाद आह्लाद
प्रसंशा प्रशंसा
अलम अमल
मतबल मतलब