जाग भी जाओ
डॉ अवधेश कुमार अवध, मेघालय
*************************************************
हे मानुस! तूँ सभी जीव में ज्ञानी है - विज्ञानी है।
जैव - जगत में नहीं दूसरा कोई तेरा सानी है।
सकल जगत की इच्छाओं का तूँ राजा है - रानी है।
सच्चाई से दूर भागना बस तेरी नादानी है।।
मैं मुर्गा बन गला फाड़कर तुझे जगाने आता हूँ।
सूरज की किरणों में शामिल होकर धूप खिलाता हूँ।
फूलों की पंखुड़ियों से भौरों को मुक्त कराता हूँ।
और हवा में खुशबू बनकर इधर उधर बिखराता हूँ।।
चिड़ियों के कलरव में घुलकर मीठा गान सुनाता हूँ।
वसुधा के तन से शबनम की धवल वितान उठाता हूँ।
अम्बर में बिखरे तारों को सोने हेतु पठाता हूँ।
दूर क्षितिज के पूर्व छोर से लाली बन मुस्काता हूँ।।
तुझे जगाने हेतु जगत में लाखों जतन किये मैंने।
शारद का धर रूप श्वान बिल्ली बन रटन किये मैंने।
किन्तु तुम्हारी नींद निगोड़ी सागर से भी गहरी है।
संदेशों को बार - बार झुठलाने वाली बहरी है।।
जाग न पाये लेकिन सोचो समय चक्र तो घूमेगा।
जगने वाला आगे बढ़कर उचित फलों को चूमेगा।
इसीलिए संकेतों को मत भूल कभी इंकार करो।
समय चक्र के साथ चलो शाश्वत विधान स्वीकार करो।।
कवि परिचय-
डॉ अवधेश कुमार अवध
पिता का नाम- स्व. शिवकुमार सिंह
जन्मतिथि- 15/01/1974
शिक्षा- परास्नातक एवं प्रशिक्षित स्नातक
व्यवसाय- अभियंता
रुचि- गद्य व पद्य की समस्त प्रचलित विधाओं में सृजन व विविध पत्र पत्रिकाओं में नियमित प्रकाशन
सम्मान-
1) विद्यावाचस्पति (मानद डॉक्टरेट 2018)
2) शतकवीर सम्मान (मगसम 2019)
3) खरैतीलाल सम्मान (सृजन सरिता 2018)
4) सर्व हिन्दुस्तानी परिषद असम (2019)
5) सोसल मीडिया द्वारा दर्जनों अनमोल सम्मान
उद्देश्य- हिंदी को लोकप्रिय राष्ट्रभाषा बनाना
● हिंदी को समर्पित समस्त प्रकार की खबरों, कार्यक्रमों तथा मिलने वाले सम्मानों की रिपोर्ट/फोटो/वीडियो हमें pragyasahityahindisamachar@gmail.com अथवा व्हाट्सएप नंबर 09027932065 पर भेजें।
● 'नि:शुल्क प्राज्ञ कविता प्रचार योजना' के अंतर्गत आप भी अपनी मौलिक कविताएं हमें pragyasahityahindi@gmail.com अथवा व्हाट्सएप नंबर 09027932065 पर भेजें।
● 'नि:शुल्क प्राज्ञ लेख प्रचार योजना' के अंतर्गत आप भी अपने लेख भेजने हेतु 09027932065 पर संपर्क करें।
● प्राज्ञ साहित्य की प्रति डाक से प्राप्त करने व वार्षिक सदस्यता प्राप्त करने के लिये 09027932065 पर संपर्क कर हमारा सहयोग करें।
● 'प्राज्ञ साहित्य' परिवार का हिस्सा बनने के लिए 09027932065 पर संपर्क करें।