वायरल वीडियो को अपलोड करने की प्राज्ञ साहित्य को मिली अनुमति

राजस्थानी हिंदी व संस्कृति के वायरल वीडियो को अपलोड करने का प्रस्ताव हुआ पास



विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर 'प्राज्ञ साहित्य' के संपादक उमा कांत से बात करते हुए भारत के राजस्थान राज्य के सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर नगर में स्थित अग्रवाल महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के महामंत्री श्री पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि महाविद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम का वायरल वीडियो 'प्राज्ञ साहित्य' पर अपलोड होने के लिए उन्होंने महाविद्यालय की कार्यकारिणी समिति की बैठक में प्रस्ताव रखा, जिसे महाविद्यालय की कार्यकारिणी ने सहर्ष स्वीकृति प्रदान कर दी है। महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश गुप्ता, सचिव श्री गोविंद सहाय गुप्ता एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वेद पाल सिंह ने राजस्थानी हिंदी और संस्कृति से जुड़े इस वीडियो को 'प्राज्ञ साहित्य' पर अपलोड करने  के लिए 'प्राज्ञ साहित्य' के संपादक उमा कांत से बात करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। यहां बता दें कि वायरल वीडियो में महाविद्यालय की बीएड छात्रा सुमनलता मीणा ने  महाविद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नृत्य प्रस्तुत किया है। छात्रा सुमनलता मीणा के पिता श्री गंगा सहाय मीणा ने भी 'प्राज्ञ साहित्य' से बातचीत करते हुए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे हर्ष का विषय बताया है।


महाविद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम में महाविद्यालय की बीएड छात्रा सुमनलता मीणा द्वारा प्रस्तुत नृत्य का वीडियो आपके सम्मुख उपस्थित है-


 



 


हिंदी को समर्पित समस्त प्रकार की खबरों, कार्यक्रमों तथा मिलने वाले सम्मानों की रिपोर्ट/फोटो/वीडियो हमें pragyasahityahindisamachar@gmail.com अथवा व्हाट्सएप नंबर 09027932065 पर भेजें।


'नि:शुल्क प्राज्ञ कविता प्रचार योजना' के अंतर्गत आप भी अपनी मौलिक कविताएं हमें pragyasahityahindi@gmail.com अथवा व्हाट्सएप नंबर 09027932065 पर भेजें।


'नि:शुल्क प्राज्ञ लेख प्रचार योजना' के अंतर्गत आप भी अपने लेख भेजने हेतु 09027932065 पर संपर्क करें।


प्राज्ञ साहित्य की प्रति डाक से प्राप्त करने व वार्षिक सदस्यता प्राप्त करने के लिये 09027932065 पर संपर्क कर हमारा सहयोग करें।


'प्राज्ञ साहित्य' परिवार का हिस्सा बनने के लिए 09027932065 पर संपर्क करें।