अक्सर आजकल शहरों में....
तुलसी कार्की, असम
*************************************************
कलम पकड़ती हूं और तय कर लेती हूं इस खालीपन, इस ठहराव, को शब्दों में बांध लूंगी पर यह कागज शब्दों का फिर से मोहताज रह जाता है ,मनुष्य हूँ तो प्रयत्नशील भी रहूंगी.....
शहर के एक माचिस की डिबिया नुमा अपार्टमेंट को घर बनाने की कोशिशों में न जाने कितने साल गुजर गए इन बीच कितनी बार टूटी हूँ और स्वयं को न जाने कितनी बार जोड़ा भी। चप्पलों पर आयी गांव की धूल का आखिरी कण भी झर गया।
कितना चाहा आत्मयीता बना लूँ पर हर परिचित अगले क्षण फिर अपरिचित लगने लगता है
पसीने से तर-बतर बेतहाशा सड़कों पर भागता ये शहर फुर्सत के लम्हों को शायद बचपन कि पोटलियों में कहीं छोड़ आया है । इतने शोरगुल में भीतर कुछ शांत सा बेहोश सा है,कभी डर जाती हूँ नब्ज़ टटोलने को जोर से सांस लेती हूँ - मैं गहरे स्वप्न के बीच ही जागी थी क्या? सामने के खाली प्लॉट में पहरेदार की तरह खड़ा वृक्ष और उस पर रहती गौरैया ने आश बांध रखी थी, अकेलेपन में भी पखों को उड़ान सिखाने कि पर सुनती हूँ कि कुछ माचिस की डिबिया सरीके मकान वहां और बसाये जाएंगे, किसी ने पेड़ को जड़ समेत उखाड़ दिया है।
छोटी गौरेया अब दिखाई नहीं देती ...... शायद उसको भी ये शहर निगल गया।
परिचय-
तुलसी कार्की
सुपुत्री- चंद्रा प्रभा
पति का नाम- भुवन छेत्री
जन्मतिथि- 13/01/1980
शिक्षा- शोधार्थी (हिंदी), स्नातकोंत्तर हिंदी, स्नातकोंत्तर मानव अधिकार, स्नातकोंत्तर ट्रांसलेशन
प्रकाशित रचनाएं-
कविताएं- मां, लकीर, सपने, खामोशी, कहीं कुछ,भूल किसकी, आदि।
लेख- अंक और प्रतिशत की दौड़, कथनी और करनी में फर्क, हिंदी है हम वतन है हिंदुस्तान हमारा, आदि।
● हिंदी को समर्पित समस्त प्रकार की खबरों, कार्यक्रमों तथा मिलने वाले सम्मानों की रिपोर्ट/फोटो/वीडियो हमें pragyasahityahindisamachar@gmail.com अथवा व्हाट्सएप नंबर 09027932065 पर भेजें।
● 'नि:शुल्क प्राज्ञ कविता प्रचार योजना' के अंतर्गत आप भी अपनी मौलिक कविताएं हमें pragyasahityahindi@gmail.com अथवा व्हाट्सएप नंबर 09027932065 पर भेजें।
● 'नि:शुल्क प्राज्ञ लेख प्रचार योजना' के अंतर्गत आप भी अपने लेख भेजने हेतु 09027932065 पर संपर्क करें।
● प्राज्ञ साहित्य की प्रति डाक से प्राप्त करने व वार्षिक सदस्यता प्राप्त करने के लिये 09027932065 पर संपर्क कर हमारा सहयोग करें।
● 'प्राज्ञ साहित्य' परिवार का हिस्सा बनने के लिए 09027932065 पर संपर्क करें।