अंजनि पुत्र केसरी लाला जन्मोत्सव (कविता)

अंजनि पुत्र केसरी लाला जन्मोत्सव



डॉ अवधेश कुमार अवध, मेघालय 


*************************************************


अंजनि पुत्र केसरी लाला ।
राम चरण रत कर्म निराला ।।
महावीर शिव के अवतारी ।
मातु अंजना रूप निहारी ।।


भक्तों के तुम सदा सहारे ।
राम धाम के हो रखवारे ।।
माया मोहक जाल बिछाई ।
हे सुत केसरि सुनो दुहाई ।।


जब भक्तों पर संकट छाया ।
आकर तुमने मार्ग दिखाया ।।
माना मैं लोभी अति कामी ।
हे  प्रभु  हनुमत  अन्तर्यामी ।।


जैसे सबको आप उबारे ।
शरणागत के बने सहारे ।।
मेरी भी अरजी स्वीकारो ।
भवसागर से मुझे उबारो ।।


जन्मोत्सव पर आया द्वारे ।
रसना हनुमत नाम पुकारे ।।
पाप पुण्य करता मैं अर्पित ।
'औध' जिन्दगी आप समर्पित ।।


 


कवि परिचय-


डॉ अवधेश कुमार अवध
पिता का नाम- स्व. शिवकुमार सिंह
जन्मतिथि- 15/01/1974
शिक्षा- परास्नातक एवं प्रशिक्षित स्नातक
कार्य क्षेत्र - अभियंता
रुचि- गद्य व पद्य की समस्त प्रचलित विधाओं में सृजन व विविध पत्र पत्रिकाओं में नियमित प्रकाशन
सम्मान-
1) विद्यावाचस्पति (मानद डॉक्टरेट 2018)
2) शतकवीर सम्मान (मगसम 2019)
3) खरैतीलाल सम्मान (सृजन सरिता 2018)
4) सर्व हिन्दुस्तानी परिषद असम (2019)
5) सोसल मीडिया द्वारा दर्जनों अनमोल सम्मान
उद्देश्य- हिंदी को लोकप्रिय राष्ट्रभाषा बनाना


 


हिंदी को समर्पित समस्त प्रकार की खबरों, कार्यक्रमों तथा मिलने वाले सम्मानों की रिपोर्ट/फोटो/वीडियो हमें pragyasahityahindisamachar@gmail.com अथवा व्हाट्सएप नंबर 09027932065 पर भेजें।


'नि:शुल्क प्राज्ञ कविता प्रचार योजना' के अंतर्गत आप भी अपनी मौलिक कविताएं हमें pragyasahityahindi@gmail.com अथवा व्हाट्सएप नंबर 09027932065 पर भेजें।


'नि:शुल्क प्राज्ञ लेख प्रचार योजना' के अंतर्गत आप भी अपने लेख भेजने हेतु 09027932065 पर संपर्क करें।


प्राज्ञ साहित्य की प्रति डाक से प्राप्त करने व वार्षिक सदस्यता प्राप्त करने के लिये 09027932065 पर संपर्क कर हमारा सहयोग करें।


'प्राज्ञ साहित्य' परिवार का हिस्सा बनने के लिए 09027932065 पर संपर्क करें।