मैं हिंदी हूँ
हिन्दी जुड़वाँ*, नई दिल्ली, भारत
*************************************************
हिंदी मैं '' हिंदी'' आज ये आह्वान करती हूँ l
मैं भारत की भाषा,मैं सबको प्रणाम करती हूँ ll
स्वर्ग भूमि मेरी भारती,
वेद मंत्र से करें आरती l
देव रहे मेरे सारथी,
संस्कृत को मां कहने वाली l
मैं भारत में हूँ जन्मीं, मैं भारत में रहने वाली l
मैं हिंदी हूँ….. ''हिंदी''... भारत की भाषा हूँ ll
संस्कृत में संस्कार मेरा,
आर्यावर्त पर है राज मेरा l
सर्व शिरोमणि ताज मेरा,
अखंड नेत्री रहने वाली ll
मैं भारत में हूँ जन्मीं, मैं भारत में रहने वाली l
मैं हिंदी हूं….. ''हिंदी''... भारत की भाषा हूँ ll
देव लोक आर्य प्रांगण में,
सस्य-श्यामला से आंगन में l
सुमधुर स्वर के संगम में,
परिचय अपना देने वाली ll
मैं भारत में हूँ जन्मीं, मैं भारत में रहने वाली l
मैं हिंदी हूँ….. ''हिंदी''... भारत की भाषा हूँ ll
भारतीयों ने अपनाया,
राष्ट्र राग में मुझको गाया l
मां का स्थान मैंने पाया,
सभी का हित चाहने वाली ll
मैं भारत में हूँ जन्मीं, मैं भारत में रहने वाली l
मैं हिंदी हूँ….. ''हिंदी''... भारत की भाषा हूँ ll
विधि में मेरा सुश्रेष्ठ स्थान,
पंचसूत्री सत्रह संतान l
यही है मेरी पहचान,
सबके दिल में बसने वाली ll
मैं भारत में हूँ जन्मीं, मैं भारत में रहने वाली l
मैं हिंदी हूँ….. ''हिंदी''... भारत की भाषा हूँ ll
मैं सुकवियों की कविता में,
आदि धर्म ग्रंथ संहिता में l
हिंदुस्तान की परिणीता में,
मैं प्रथम स्थान पाने वाली ll
मैं भारत में हूँ जन्मीं, मैं भारत में रहने वाली l
मैं हिंदी हूँ….. ''हिंदी''... भारत की भाषा हूँ ll
सर्व धर्म पहचान मेरी,
वीणा स्वर में तान l
हिंदी जुड़वाँ जान मेरी,
सबको वर मैं देने वाली ll
मैं भारत में हूँ जन्मीं, मैं भारत में रहने वाली l
मैं हिंदी हूँ….. ''हिंदी''... भारत की भाषा हूँ ll
कवि परिचय-
शिक्षा - MA हिन्दी, B. ED., NET 8 बार
हरिराम भार्गव
शिक्षा - MA हिन्दी, B. ED., NET 8 बार JRF सहित
माता-पिता - श्रीमती गौरां देवी, श्री कालूराम भार्गव
प्रकशित रचनाएं -
जलियांवाला बाग दीर्घ कविता (सह लेखन जुड़वाँ भाई हेतराम हिन्दी जुड़वाँ के साथ - खंड काव्य )
मैं हिन्दी हूँ - राष्ट्रभाषा को समर्पित महाकाव्य (सह लेखन जुड़वाँ भाई हेतराम हिन्दी जुड़वाँ के साथ - महाकाव्य )
आकाशवाणी वार्ता - सिटी कॉटन चेनल सूरतगढ राजस्थान भारत
कविता संग्रह शीध्र प्रकाश्य -
यह मेरे पंजाब की धरती (सह लेखन जुड़वाँ भाई हेतराम हिन्दी जुड़वाँ के साथ - महाकाव्य )
तुम क्यों मौन हो - (सह लेखन जुड़वाँ भाई हेतराम हिन्दी जुड़वाँ के साथ - खंड काव्य )
पत्र - पत्रिकाएँ - शोध जर्नल
स्त्रीकाल - (यूजीसी लिस्टेड शोध पत्रिका) आजीवन सदस्यता I
अक़्सर - (यूजीसी लिस्टेड शोध पत्रिका) आजीवन सदस्यता I
अन्य भाषा, गवेषणा, इन्द्रप्रस्थ भारती, मधुमति का नियमित पठन I
समाचार पत्र - प्रभात केशरी (राजस्थान का प्रसिद्ध सप्ताहिक समाचार पत्र) में समय समय पर विभिन्न विमर्श पर लेखन I
उद्देश्य- हिंदी को लोकप्रिय राष्ट्रभाषा बनाना।
● हिंदी को समर्पित समस्त प्रकार की खबरों, कार्यक्रमों तथा मिलने वाले सम्मानों की रिपोर्ट/फोटो/वीडियो हमें pragyasahityahindisamachar@gmail.com अथवा व्हाट्सएप नंबर 09027932065 पर भेजें।
● 'नि:शुल्क प्राज्ञ कविता प्रचार योजना' के अंतर्गत आप भी अपनी मौलिक कविताएं हमें pragyasahityahindi@gmail.com अथवा व्हाट्सएप नंबर 09027932065 पर भेजें।
● 'नि:शुल्क प्राज्ञ लेख प्रचार योजना' के अंतर्गत आप भी अपने लेख भेजने हेतु 09027932065 पर संपर्क करें।
● प्राज्ञ साहित्य की प्रति डाक से प्राप्त करने व वार्षिक सदस्यता प्राप्त करने के लिये 09027932065 पर संपर्क कर हमारा सहयोग करें।
● 'प्राज्ञ साहित्य' परिवार का हिस्सा बनने के लिए 09027932065 पर संपर्क करें।