वक्त बदलता है (कविता)

वक्त बदलता है



डॉ. चित्रा जैन, उज्जैन (म.प्र.) भारत 


*************************************************


प्रकृति का मनचाहा दोहन
मौसम का असंतुलन मिला
प्राणियों पर किया अत्याचार
वायरस का अनवरत काफिला।
अंधाधुंध लगा रहे थे दौड़
अब हुए अपने घरों में कैद
नहीं था अपनों के लिए वक्त
साथ रहे खत्म हुआ विच्छेद।
दुर्गुणों से गिरा हुआ मानव
सद्गुणों की परीक्षा में बैठा
समझने लगा था बादशाह
अनुशासन का बना अध्येता।
अहम के सिंहासन पर आसीन
सूक्ष्म वायरस से असुरक्षित
दुनिया मुट्ठी में समझने वाले
अस्तित्व के लिए हुए चिंतित
कृतज्ञ बनो प्रकृति के प्रति
समर्पण भाव ही प्रबलता है
अपनी हद को पहचान मानव
एक दिन वक्त बदलता है।


 


परिचय-


डॉ. चित्रा जैन
कार्य क्षेत्र - प्रिंसिपल, शा.हाईस्कूल मोहनपुरा उज्जैन 


सम्मान-


प्रमाण पत्र.श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान उज्जैन नगर पालिका निगम उज्जैन 2009 


शिक्षा रत्न जीरो माइल अवार्ड से सम्मानितनागपुर महाराष्ट्र2019


अटल श्री काव्य सम्मान मराठा मंदिर मुंबई 2019


रुचि- गद्य व पद्य की समस्त प्रचलित विधाओं में सृजन व विविध पत्र पत्रिकाओं में नियमित प्रकाशन
उद्देश्य- हिंदी को लोकप्रिय राष्ट्रभाषा बनाना


 


हिंदी को समर्पित समस्त प्रकार की खबरों, कार्यक्रमों तथा मिलने वाले सम्मानों की रिपोर्ट/फोटो/वीडियो हमें pragyasahityahindisamachar@gmail.com अथवा व्हाट्सएप नंबर 09027932065 पर भेजें।


'नि:शुल्क प्राज्ञ कविता प्रचार योजना' के अंतर्गत आप भी अपनी मौलिक कविताएं हमें pragyasahityahindi@gmail.com अथवा व्हाट्सएप नंबर 09027932065 पर भेजें।


'नि:शुल्क प्राज्ञ लेख प्रचार योजना' के अंतर्गत आप भी अपने लेख भेजने हेतु 09027932065 पर संपर्क करें।


प्राज्ञ साहित्य की प्रति डाक से प्राप्त करने व वार्षिक सदस्यता प्राप्त करने के लिये 09027932065 पर संपर्क कर हमारा सहयोग करें।


'प्राज्ञ साहित्य' परिवार का हिस्सा बनने के लिए 09027932065 पर संपर्क करें।