आतंकवाद देश के विकास में सबसे बड़ा बाधक : बालक दास
भारत के उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में गुरूवार को श्रीमती द्रोपदी देवी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आंतकवाद विरोधी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रह्म स्थान मठ जोगिया के महंत बालक दास ने कहा कि आतंकवाद देश के विकास में सबसे बड़ा बाधक है। आतंकवादकी गतिविधि को समाप्त करने के लिए युवा वर्ग को आगे आना होगा। आतंकवादी गतिविधि का सबसे बड़ा मकसद होता है देश की एकता व अखंडता को तोड़ना जो देश के लिए खतरनाक है। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद कार्यक्रम संयोजक डॉ मणि अभय मुथा ने कहा कि देश में आतंकवादियों की घुसपैठ हमारे देश को कमजोर बनाता है। इसीलिए ऐसे घुसपैठियों पर युवाओं को ही विशेष नजर रखनी होगी। संयोजक मोनिका महाजन मणि ने कहा कि आतंकवादी घुसपैठ को रोकना होगा तब ही हम देश को आगे ले जा सकते है। इस कार्य में युवाओं की भागीदारी आवश्यक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्रीमती द्रोपदी देवी मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ धनञ्जय मणि त्रिपाठी द्वारा प्रतिभागियों को आतंकवाद के खिलाफ शपथ दिलाया गया कि- हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ विश्वास रखते है तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते है कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सदभाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते है।सुश्री अनामिका रोहिल्ला तथा आरती साहू ने श्रीमती द्रोपदी देवी मेमोरियल ट्रस्ट के उद्देश्यों एवं कार्यक्रमों की जानकारी देने के साथ-साथ स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओ पर बल दिया। इस अवसर पर मिर्जापुर से श्रीकांत पाठक, दौसा से डाॅ एन के सेठी, हरियाणा से भारत भूषण वर्मा, राजस्थान से जयरूप पटेल, गोण्डा उत्तर प्रदेश से सुनील कुमार आनंद, छत्तीसगढ़ से खेमराज साहू, महोबा से अशोक कुमार शुक्ला, पीलीभीत से राजीव कुमार, बाडमेर से जीत राम मकवाना, महराजगंज से अरविन्द कुमार गौड़, बालकेश्वर सिंह, बदायूं से राजवीर सिंह तरंग, हरियाणा से सुदेश सहरावत, गुजरात से डाॅ गुलाब चन्द पटेल, बदायूं से हिमांशु सक्सेना, महाराष्ट्र से डॉ दत्तात्रेय दशरथ पटेल, गोण्डा से विनीता कुशवाहा, दिल्ली से डॉ अनामिका, महोबा से सौरभ चंसोरिया, कन्नौज से चेतना वर्मा, सोनिया मौर्य, राजस्थान से निलेश जोशी विनायका, दिल्ली से अमित वर्मा तथा झांसी से रसकेन्द्र कुमार गौतम सहित कुल 60 प्रतिभागियों ने आनलाइन माध्यम से अपने विचार रखे।