भारत के गुजरात के मुख्य मंत्री श्री विजय रुपानी ने की ऑन लाइन कवि सम्मेलन की सराहना

भारत के गुजरात के मुख्य मंत्री श्री विजय रुपानी ने महात्मा गांधी साहित्य सेवा मंच गांधी नगर द्वारा आयोजित ऑन लाइन कवि सम्मेलन की सराहना


 


विजय रुपानी
मुख्य मंत्री श्री 
गुजरात राज्य 


संदेश :दिनांक - 11 may 2020 


साहित्य भाषा की अभिव्यक्ति है, और भाषा विचारो की अभिव्यक्ति है, और अंत में जो व्यक्ति होता है वहीं व्यक्ति होता है. 
गद्य हो या पद्य, चित्र कला नृत्य कला हो या शिल्प कला यह सभी कलाये व्यक्त होने का माध्यम है. सर्जक जब साहित्य का सृजन करता हे तब स्वयं के अनुभव समाविष्ट के साथ सभी को बांट ने की अपेक्षा रखता है.
आधुनिक उपकरणों के माध्यम से ऑन लाइन साहित्य के कार्यक्रम व्यक्तिगत सामने की व्यक्तियों के लिए या सामुहिक परिपेक्ष मे रूपांतरित होना जरूरी है.
महात्मा गांधी साहित्य सेवा मंच गांधी नगर द्वारा दिनांक 9 may 2020 के दिन आयोजित ऑन लाइन कवि सम्मेलन तथा कवियों को सम्मान करने का आयोजन किया गया था वह स्वीकार्य है. यह महामारी के समय में चिंताओं को दूर करने के लिए साहित्य का सहारा जरूरी है. समग्रतः आयोजन के लिए आयोजन कर्ता तथा सम्मानित कवियों को आनंद पूर्ण कार्यक्रम की संपन्नता के लिए अभिनंदन सह शुभ कामनाएँ देता हू. 


आपका 


(विजय रुपानी)


प्रति,
डॉ गुलाब चंद पटेल
अध्यक्ष
महात्मा गांधी साहित्य सेवा मंच गांधी नगर.