चँदा मामा (बाल गीत)

चँदा मामा  



अनुरंजन कुमार "अंचल", अररिया (बिहार) भारत 


*************************************************


चँदा  मामा - चँदा  मामा आओ  ना
मुझे खिलाने गोल जलेबी लाओ ना।


रोज सवेरे कहां छुप जाते हैं मामा
पूरब से पश्चिम घूम जाते हैं मामा।


चँदा मामा , मम्मी  के  यहां ठहरो ना
घूम घूम कर के गिल्ली डंडा खेलो ना।


नीले  आकाश में  तेरे  प्यारे रूप हैं
यहां आस-पास में गर्मी और धूप हैं।


मुन्ना  देखों  ना  चँदा  मामा आते हैं
छिप के देखों ना मम्मी मामा खाते हैं।


 मामा जी भांजे से मिलने आओ ना
मुझे चौक - बाज़ार घुमाने आओ ना।


 


कवि परिचय-


अनुरंजन कुमार "अंचल"


कवि /शायर


 


हिंदी को समर्पित समस्त प्रकार की खबरों, कार्यक्रमों तथा मिलने वाले सम्मानों की रिपोर्ट/फोटो/वीडियो हमें pragyasahityahindisamachar@gmail.com अथवा व्हाट्सएप नंबर 09027932065 पर भेजें।


'नि:शुल्क प्राज्ञ कविता प्रचार योजना' के अंतर्गत आप भी अपनी मौलिक कविताएं हमें pragyasahityahindi@gmail.com अथवा व्हाट्सएप नंबर 09027932065 पर भेजें।


'नि:शुल्क प्राज्ञ लेख प्रचार योजना' के अंतर्गत आप भी अपने लेख भेजने हेतु 09027932065 पर संपर्क करें।


प्राज्ञ साहित्य की प्रति डाक से प्राप्त करने व वार्षिक सदस्यता प्राप्त करने के लिये 09027932065 पर संपर्क कर हमारा सहयोग करें।


'प्राज्ञ साहित्य' परिवार का हिस्सा बनने के लिए 09027932065 पर संपर्क करें