हिंदी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं - तुलसी कार्की

हिंदी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं



तुलसी कार्की, असम (भारत)


*************************************************


३० मई १८२६ - 'उदंत मार्तंड '(साप्ताहिक) कलकत्ता से प्रकाशित पहला हिंदी समाचार पत्र था, जिसका संपादन पंडित जुगलकिशोर शुक्ल द्वारा किया गया ।चूंकि यह हिंदुस्तान से प्रकाशित पहला हिंदी समाचार पत्र था,इसी कारण हर वर्ष ३० मई को 'हिंदी पत्रकारिता दिवस 'के रूप में मनाने की प्रथा का आरंभ हुआ।


१८४९ - 'बनारस अखबार' - काशी से प्रकाशित, संपादक राजा शिवप्रसाद 'सितारेहिंद 'पहला हिंदी प्रदेश से प्रकाशित समाचार पत्र था।


१८५४- ' समाचार सुधावर्षण'-कलकत्ता से प्रकाशित ,संपादक श्यामसुंदर सेन पहला दैनिक पत्र था।
  
१८७४ -  ' बालाबोधिनी' - बनारस से प्रकाशित , संपादक  हिंदी साहित्य के सशक्त हस्ताक्षर भारतेन्दु हरिश्चंद्र ।यह पहली मासिक पत्रिका थी जो केवल महिलाओं के लिए थी।


 


परिचय-


तुलसी कार्की
सुपुत्री- चंद्रा प्रभा
पति का नाम- भुवन छेत्री
जन्मतिथि- 13/01/1980
शिक्षा- शोधार्थी (हिंदी), स्नातकोंत्तर हिंदी, स्नातकोंत्तर मानव अधिकार, स्नातकोंत्तर ट्रांसलेशन
प्रकाशित रचनाएं-


कविताएं- मां, लकीर, सपने, खामोशी, कहीं कुछ,भूल किसकी, आदि। 


लेख- अंक और प्रतिशत की दौड़, कथनी और करनी में फर्क, हिंदी है हम वतन है हिंदुस्तान हमारा, आदि। 


 


 


हिंदी को समर्पित समस्त प्रकार की खबरों, कार्यक्रमों तथा मिलने वाले सम्मानों की रिपोर्ट/फोटो/वीडियो हमें pragyasahityahindisamachar@gmail.com पर भेजें।


'नि:शुल्क प्राज्ञ कविता प्रचार योजना' के अंतर्गत आप भी अपनी मौलिक कविताएं हमें pragyasahityahindi@gmail.com पर भेजें।


'नि:शुल्क प्राज्ञ लेख प्रचार योजना' के अंतर्गत आप भी अपने लेख भेजने हेतु 09027932065 पर संपर्क करें।


प्राज्ञ साहित्य की प्रति डाक से प्राप्त करने व वार्षिक सदस्यता प्राप्त करने के लिये 09027932065 पर संपर्क कर हमारा सहयोग करें।


'प्राज्ञ साहित्य' परिवार का हिस्सा बनने के लिए 09027932065 पर संपर्क करें।