लड़ेंगे हम कोरोना से
डॉ. हरीश कुमार शर्मा, ईटानगर (अरुणाचल प्रदेश)
*************************************************
लड़ेंगे हम कोरोना से, विजय पाकर रहेंगे हम।
जगत को आत्मबल की शक्ति, दिखलाकर रहेंगे हम।
भयंकर यह समय का शाप है, मुश्किल घड़ी भारी;
कुटिल यह चक्र भेदेंगे, विजय-गाथा लिखेंगे हम।
नहीं यह जोश का है समय, खोना होश न हमको;
सजगता, मन की दृढ़ता से, लड़ाई जीत लेंगे हम।
विजय की आश ले, हैं जूझते योद्धा कोरोना के;
कठिन उनके परिश्रम को सफल करके रहेंगे हम।
विश्व पर घोर संकट ले, महामारी यह आई है;
करेंगे सामना मिलकर, नहीं भयभीत होंगे हम।
न हिम्मत हारनी हमको, न अपना धैर्य खोना है;
आज का कष्ट, कल सुंदर बनाने को सहेंगे हम।
बहुत संकट सहे हैं हमने, इससे भी बड़े भारी।
सदा हम जीतते आए, इसे भी जीत लेंगे हम।
कवि परिचय-
डॉ. हरीश कुमार शर्मा
कार्य क्षेत्र - प्रोफेसर- हिन्दी विभाग (पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष एवं भाषा संकायाध्यक्ष), राजीव गांधी विश्वविद्यालय, रोनो हिल्स, दोइमुख (ईटानगर), अरुणाचल प्रदेश,
रुचि- गद्य व पद्य की समस्त प्रचलित विधाओं में सृजन व विविध पत्र पत्रिकाओं में नियमित प्रकाशन
उद्देश्य- हिंदी को लोकप्रिय राष्ट्रभाषा बनाना
● हिंदी को समर्पित समस्त प्रकार की खबरों, कार्यक्रमों तथा मिलने वाले सम्मानों की रिपोर्ट/फोटो/वीडियो हमें pragyasahityahindisamachar@gmail.com अथवा व्हाट्सएप नंबर 09027932065 पर भेजें।
● 'नि:शुल्क प्राज्ञ कविता प्रचार योजना' के अंतर्गत आप भी अपनी मौलिक कविताएं हमें pragyasahityahindi@gmail.com अथवा व्हाट्सएप नंबर 09027932065 पर भेजें।
● 'नि:शुल्क प्राज्ञ लेख प्रचार योजना' के अंतर्गत आप भी अपने लेख भेजने हेतु 09027932065 पर संपर्क करें।
● प्राज्ञ साहित्य की प्रति डाक से प्राप्त करने व वार्षिक सदस्यता प्राप्त करने के लिये 09027932065 पर संपर्क कर हमारा सहयोग करें।
● 'प्राज्ञ साहित्य' परिवार का हिस्सा बनने के लिए 09027932065 पर संपर्क करें।