महात्मा गांधी साहित्य सेवा संस्थान गांधीनगर के तत्वावधान में गुजराती ऑनलाइन कवि सम्मेलन हुआ संपन्न

महात्मा गांधी साहित्य सेवा संस्थान गांधीनगर के तत्वावधान में गुजराती ऑनलाइन कवि सम्मेलन हुआ संपन्न




गांधीनगर के आंगन में महात्मा गांधी साहित्य सेवा संस्थान की ओर से गुजराती ऑनलाइन कवि सम्मेलन  संपन्न हुआ। इस अवसर पर महात्मा गांधी साहित्य सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्री डॉक्टर गुलाबचंद भाई पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। डॉ सुरेश बी देसाई ने बताया कि महात्मा गांधी साहित्य सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ गुलाब चंद भाई पटेल और उनके साथियों ने मिलकर इस संस्थान की नींव रखी। ऐसा पुनीत कार्य करने के लिए वे सभी अभिनंदन के अधिकारी हैं। इस संस्थान से श्री रमेश भाई मुलवाणी हृदय से जुड़े रहे और सभी के संयुक्त प्रयासों का नतीजा है कि आज संस्थान अपने इस मुकाम पर पहुंच सका है। आज संस्थान गुलदस्ते की तरह कार्य कर रहा है और समाज को अपने प्रभाव से महका रहा है। गुलों का हश्र है खिलकर मुरझा जाना किंतु उनका फर्ज भी है चमन को महका जाना।संस्था द्वारा गुजराती ऑनलाइन कवि सम्मेलन की सफलता इसी बात का प्रमाण है। इस सम्मेलन में देशभर के जाने पहचाने कवियों ने भाग लिया। इस सम्मेलन की विशेषता थी कि बिना एकत्रित हुए यह सम्मेलन अपने उद्देश्य को प्राप्त कर सका। सच यह है कि आज की परिस्थितियों में कोरोना जैसी महामारी के चलते जहां विश्व ठहर सा गया है; लेकिन महात्मा गांधी साहित्य सेवा संस्थान, गांधीनगर की इस अनूठी पहल ने दूर-दूर रहते हुए भी इस सम्मेलन को सफल बनाया है। सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी कवियों को डिजिटल प्रमाण पत्र जारी किए गये। अंत में कार्यक्रम में डॉ सुरेश वी देसाई ने धन्यवाद ज्ञापित किया।



(महात्मा गांधी साहित्य सेवा संस्थान,गांधीनगर के अध्यक्ष डॉ गुलाब चंद भाई पटेल)


 


 


हिंदी को समर्पित समस्त प्रकार की खबरों, कार्यक्रमों तथा मिलने वाले सम्मानों की रिपोर्ट/फोटो/वीडियो हमें pragyasahityahindisamachar@gmail.com अथवा व्हाट्सएप नंबर 09027932065 पर भेजें।


'नि:शुल्क प्राज्ञ कविता प्रचार योजना' के अंतर्गत आप भी अपनी मौलिक कविताएं हमें pragyasahityahindi@gmail.com अथवा व्हाट्सएप नंबर 09027932065 पर भेजें।


'नि:शुल्क प्राज्ञ लेख प्रचार योजना' के अंतर्गत आप भी अपने लेख भेजने हेतु 09027932065 पर संपर्क करें।


प्राज्ञ साहित्य की प्रति डाक से प्राप्त करने व वार्षिक सदस्यता प्राप्त करने के लिये 09027932065 पर संपर्क कर हमारा सहयोग करें।


'प्राज्ञ साहित्य' परिवार का हिस्सा बनने के लिए 09027932065 पर संपर्क करें।