दोनों कुल का मान
सुमन सोनी, भागलपुर (बिहार) भारत
*************************************************
कर्तव्यों से बंधीं हम सशक्त नारी
अपनी शक्ति की सदा
देती आ रही अग्नि परीक्षा
संस्कारों से सजी हम सशक्त नारी
घबराती नहीं कठिन औ मुश्किल घड़ी से
ज़िंदगी के इस रंग मंच पे
खुद को उतारतीं
गिरतीं, पड़तीं, संभलतीं
देखो संबल होतीं सशक्त नारी
पड़तीं कभी न कमजोर
अस्त्र सदा हिम्मत का रखतीं
हम नारी हैं सशक्त ...
न कोई अबला बेबस बेचारी
रख हिम्मत सदा
सजतीं सबरतीं परिवार सवारतीं
जीवन समर्पित कर परिवार को
उसकी खुशियों में सदा खुश होतीं
हर अग्नि परीक्षा में उतीर्ण होतीं
बन जाती सब की प्यारी
दिलों में दर्द के जख्म लिए
मुस्कान बिखेर खुद को कहलातीं
सर्वश्रेष्ठ सशक्त नारी
दोनों कुल का मान निभाना
अपनी खुशियों का दे बलिदान
सहनशक्ति का परिचय दें हम
पा जातीं देवियों का मान
ऐसा कर हम खुद में पा जातीं हैं
सर्वश्रेष्ठ सशक्त नारी का सम्मान
तब हम नारी बन जातीं
भारत माता का अभिमान
परिचय-
सुमन सोनी
शिक्षा- परास्नातक
एजुकेशन ब्रांड एम्बेसडर यूथ इंडिया बोर्ड बिहार भागलपुर
रुचि- कविता लेखन
उद्देश्य- हिंदी को लोकप्रिय राष्ट्रभाषा बनाना
● हिंदी को समर्पित समस्त प्रकार की खबरों, कार्यक्रमों तथा मिलने वाले सम्मानों की रिपोर्ट/फोटो/वीडियो हमें pragyasahityahindisamachar@gmail.com अथवा व्हाट्सएप नंबर 09027932065 पर भेजें।
● 'नि:शुल्क प्राज्ञ कविता प्रचार योजना' के अंतर्गत आप भी अपनी मौलिक कविताएं हमें pragyasahityahindi@gmail.com अथवा व्हाट्सएप नंबर 09027932065 पर भेजें।
● 'नि:शुल्क प्राज्ञ लेख प्रचार योजना' के अंतर्गत आप भी अपने लेख भेजने हेतु 09027932065 पर संपर्क करें।
● प्राज्ञ साहित्य की प्रति डाक से प्राप्त करने व वार्षिक सदस्यता प्राप्त करने के लिये 09027932065 पर संपर्क कर हमारा सहयोग करें।
● 'प्राज्ञ साहित्य' परिवार का हिस्सा बनने के लिए 09027932065 पर संपर्क करें।