हों पुष्ट विधाएँ हिंदी की (सजल) - डॉ. रामप्रकाश पाल "पथिक"

हों पुष्ट विधाएँ हिंदी की



डॉ. रामप्रकाश पाल "पथिक", कासगंज (उ.प्र.) मेघालय 


*************************************************


समांत --- आएँ
पदांत --- हिंदी की
मात्रा भार --- 16
मात्रा पतन --- नहीं


 


हों पुष्ट विधाएँ हिंदी की
रखना गरिमाएँ हिंदी की


हो ठोस कथ्य,अभिव्यक्ति सहज,
लिखना कविताएँ हिंदी की


अक्षुण्ण सदा रखना कवियो,
शुचि-परम्पराएँ हिंदी की


हिंदी का छंद-शास्त्र पढ़ना,
विधियाँ अपनाएँ हिंदी की


अपना सुंदर इतिहास लिए,
हैं लोक-कलाएँ हिंदी की


हिंदी का रक्त प्रवाहित है,
धमनियाँ-शिराएँ हिंदी की


आरती-भजन सब हिंदी के,
माँ लोरी गाएँ हिंदी की


जोड़ो इसमें कुछ और बात,
सच हों शुभताएँ हिंदी की


मोबाइल में हों नाम फीड,
उँगलियाँ बनाएँ हिंदी की


हो दैनिक बातचीत,लेखन,
यों शान बढ़ाएँ हिंदी की


हो स्वप्न सत्य, अभ्यास बढ़े,
जय कर दिखलाएँ हिंदी की


   


कवि परिचय-


डॉ. रामप्रकाश पाल "पथिक"
अध्यक्ष 'निर्झर' साहित्यिक संस्था, कासगंज (उ.प्र.)
शिक्षा- एम.ए.( हिन्दी ),पी-एच.डी.
कार्य क्षेत्र - उ.प्र.सहकारी ग्राम विकास बैंक में फील्ड आफीसर, कार्यवाहक प्रबन्धक, एम.आर.डिग्री कालेज मेंमड़ी (कासगंज ) में प्राचार्य पद पर लगभग तीन वर्षों तक कार्य


प्रकाशन---" वेदना " भावात्मक खण्ड-काव्य ( 1983 ),हिन्दी -गजल का सौंदर्य-शास्त्र ( 2००4 ),


सम्मान-


सजल-गौरव सम्मान
लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर साहित्यिक सम्मान-2019 
संत कनकदास साहित्य सम्मान 


रुचि- गद्य व पद्य की समस्त प्रचलित विधाओं में सृजन व विविध पत्र पत्रिकाओं में नियमित प्रकाशन
उद्देश्य- हिंदी को लोकप्रिय राष्ट्रभाषा बनाना


 


 


हिंदी को समर्पित समस्त प्रकार की खबरों, कार्यक्रमों तथा मिलने वाले सम्मानों की रिपोर्ट/फोटो/वीडियो हमें pragyasahityahindisamachar@gmail.com अथवा व्हाट्सएप नंबर 09027932065 पर भेजें।


'नि:शुल्क प्राज्ञ कविता प्रचार योजना' के अंतर्गत आप भी अपनी मौलिक कविताएं हमें pragyasahityahindi@gmail.com अथवा व्हाट्सएप नंबर 09027932065 पर भेजें।


'नि:शुल्क प्राज्ञ लेख प्रचार योजना' के अंतर्गत आप भी अपने लेख भेजने हेतु 09027932065 पर संपर्क करें।


प्राज्ञ साहित्य की प्रति डाक से प्राप्त करने व वार्षिक सदस्यता प्राप्त करने के लिये 09027932065 पर संपर्क कर हमारा सहयोग करें।


'प्राज्ञ साहित्य' परिवार का हिस्सा बनने के लिए 09027932065 पर संपर्क करें।