वही पल अच्छा होता है
डॉ. नीता अग्रवाल 'निधि', हनुमानगढ़ (राजस्थान) भारत
*************************************************
डगर कठिन है
मंजिल जटिल है
राह बाधा से डर
जो रास्ता न मोड़ता, वही पल अच्छा होता है
सपने मन में उठते
वही पथ ओर ले जाते
मिलेगी कामयाबी जरूर
जो जमीन न छोड़ता, वही पल अच्छा होता है
जवानी चार दिन की
कीमत आंको गुणों की
रूप कोकिल क्या करती
जो वाणी रस न छलकता, वही पल अच्छा होता है
सागर गहरा समाया
तृप्ति सबको देता आया
जल की क्षमता बहुत
जो सागर न खारा होता, वही पल अच्छा होता है
गुलाबों की भीनी महक
काँटे भी रह रहे चहक
इंसान भी महान होता
जो पर अवगुण न देखता, वहीं पल अच्छा होता है
परिचय-
डॉ. नीता अग्रवाल 'निधि'
कार्यक्षेत्र- व्याख्याता हिंदी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सिंगरासर, जिला- श्री गंगानगर(राज.)
प्रकाशित पुस्तक- भीगी पलके कुछ कह रही(नारी समर्पित कविता-संग्रह), जनक छंद रस- मालिका,मेरी बेटी मेरा हक
उद्देश्य- हिंदी को लोकप्रिय राष्ट्रभाषा बनाना
● हिंदी को समर्पित समस्त प्रकार की खबरों, कार्यक्रमों तथा मिलने वाले सम्मानों की रिपोर्ट/फोटो/वीडियो हमें pragyasahityahindisamachar@gmail.com पर भेजें।
● 'नि:शुल्क प्राज्ञ कविता प्रचार योजना' के अंतर्गत आप भी अपनी मौलिक कविताएं हमें pragyasahityahindi@gmail.com पर भेजें।
● 'नि:शुल्क प्राज्ञ लेख प्रचार योजना' के अंतर्गत आप भी अपने लेख भेजने हेतु 09027932065 पर संपर्क करें।
● प्राज्ञ साहित्य की प्रति डाक से प्राप्त करने व वार्षिक सदस्यता प्राप्त करने के लिये 09027932065 पर संपर्क कर हमारा सहयोग करें।
● 'प्राज्ञ साहित्य' परिवार का हिस्सा बनने के लिए 09027932065 पर संपर्क करें।