विश्व ज़नसंख्या दिवस पर गांधी नगर साहित्य सेवा संस्थान की ओर से हिंदी कवि सम्मेलन हुआ संपन्न

विश्व ज़नसंख्या दिवस पर दिनांक 11 जुलाई 2020 को हिंदी कवि सम्मेलन गांधी नगर साहित्य सेवा संस्थान की ओर से हुआ संपन्न



(डॉ गुलाबचंद चंद पटेल, अध्यक्ष)


 



(श्री रमेश मूलवानी, सचिव)


 

 

गांधी नगर साहित्य सेवा संस्थान की ओर से दिनांक 11 जुलाई 2020 को दो बजे दोपहर मे अखिल भारतीय ऑनलाइन हिंदी कवि सम्मेलन संस्था की ओर से अध्यक्ष श्री डॉ गुलाब चंद पटेल द्वारा आयोजित किया गया। जिस का उद्घाटन आदरणीय मुकेश भागोल ब्यूरो चीफ समाचार निर्देश द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के बाद की गयी। सरस्वती वंदना डॉ भावना सावलिया द्वारा किया गया। कार्य क्रम में डॉ गुलाब चंद पटेल अध्यक्ष ने मुकेश भागोल ब्यूरों चीफ का पुष्प रूपी माला से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन विनीत शर्मा और अशोक कुमार द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ गुलाब चंद पटेल अध्यक्ष, रमेश भाई मुलवाणि सचिव कांति भाई पटेल एडवोकेट तथा भावना सावलिया ने अपनी अपनी कविताएँ प्रस्तुत की गयीं। कार्यक्रम में कुल मिलाकर 256 लोग जुड़े हुए थे। उसमें से 130 कवियों ने अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम का आभार विधि कांति भाई पटेल ने किया गया था। इस कार्यक्रम में अंत में राष्ट्र गीत डॉ गुलाब चंद पटेल द्वारा प्रस्तुत किया गया और कार्यक्रम पूर्ण होने की घोषणा की गयी। कार्यक्रम दो बजे से सात बजे तक चला।

 

 

 

 

 


हिंदी को समर्पित समस्त प्रकार की खबरों, कार्यक्रमों तथा मिलने वाले सम्मानों की रिपोर्ट/फोटो/वीडियो हमें pragyasahityahindisamachar@gmail.com पर भेजें।


'नि:शुल्क प्राज्ञ कविता प्रचार योजना' के अंतर्गत आप भी अपनी मौलिक कविताएं हमें pragyasahityahindi@gmail.com पर भेजें।


'नि:शुल्क प्राज्ञ लेख प्रचार योजना' के अंतर्गत आप भी अपने लेख भेजने हेतु 09027932065 पर संपर्क करें।


प्राज्ञ साहित्य की प्रति डाक से प्राप्त करने व वार्षिक सदस्यता प्राप्त करने के लिये 09027932065 पर संपर्क कर हमारा सहयोग करें।


'प्राज्ञ साहित्य' परिवार का हिस्सा बनने के लिए 09027932065 पर संपर्क करें।