गजराज (दुर्मिल सवैया) - डॉ.प्रतिभा कुमारी पराशर

गजराज


(चार चरण समतुकांत।  12वर्ण पर यति विधान)



डॉ.प्रतिभा कुमारी पराशर, हाजीपुर (बिहार) भारत


*************************************************



वन के पशु जान गँवाय रहे , रजनीचर  मार गिरावत है।
वनसाथिन जो बड़भागिन है ,अपनी पहचान बचावत है।।
बलवीर वही  गिर भूमि पड़ा , वह तो गजराज कहावत है।
हथिनी पर जोर पहाड़ गिरा , अबहूँ सुनता न महावत है।।


बच जाय सभी  अब सोच जरा , जब निश्चय होत बचावत है।
सब जीवन से अब प्रेम करो , मन को लगता मनभावत है।।
सबके मन में घनश्याम बसे , जब प्रीति बढ़े गुणगावत है।
जब वैर न हो मन में तबहीं , पशुपालन प्रेम बढ़ावत है ।।


 


परिचय-



डॉ.प्रतिभा कुमारी पराशर


शिक्षा– एम.ए.( हिन्दी ),पीएच-डी


कार्यक्षेत्र- शिक्षिका 
कवयित्री एवं विविध विधाओं की लेखिका 



उद्देश्य- हिंदी को लोकप्रिय राष्ट्रभाषा बनाना। 

 

 

 

 

हिंदी को समर्पित समस्त प्रकार की खबरों, कार्यक्रमों तथा मिलने वाले सम्मानों की रिपोर्ट/फोटो/वीडियो हमें pragyasahityahindisamachar@gmail.com अथवा व्हाट्सएप नंबर 09027932065 पर भेजें।


'नि:शुल्क प्राज्ञ कविता प्रचार योजना' के अंतर्गत आप भी अपनी मौलिक कविताएं हमें pragyasahityahindi@gmail.com अथवा व्हाट्सएप नंबर 09027932065 पर भेजें।


'नि:शुल्क प्राज्ञ लेख प्रचार योजना' के अंतर्गत आप भी अपने लेख भेजने हेतु 09027932065 पर संपर्क करें।


प्राज्ञ साहित्य की प्रति डाक से प्राप्त करने व वार्षिक सदस्यता प्राप्त करने के लिये 09027932065 पर संपर्क कर हमारा सहयोग करें।


'प्राज्ञ साहित्य' परिवार का हिस्सा बनने के लिए 09027932065 पर संपर्क करें।