विकास ज़िंदा है संस्था की अध्यक्षा डॉ सुनीता शर्मा जी द्वारा सड़क सुरक्षा कार्यक्रम की हुई शुरुआत


आज 02 अक्टूबर 2020 को विकास ज़िंदा है संस्था की अध्यक्षा डॉ सुनीता शर्मा जी ने गांधी जयंती अवसर पर सड़क सुरक्षा कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यकर्म का शुभारंभ वायु सेना  के श्री एम पी सिंह जी, नेवी से लेफिटनेंट ओ पी यादव जी व वरिष्ठ  समाज सेवी श्री सुमंत पांडेय जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । लेफिटनेंट ओ पी यादव जी ने समाज में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के प्रति चिंता जताई। सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी और उन्हें पालन करने की आवश्यकता तथा सड़क व परिवहन मंत्रालय के विभिन्न  प्रयासों की सहराना की जानकारी दी। 
कार्यक्रम के दौरान नुकड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। नुकड़ नाटक में पैदल यात्रिओं द्वारा हैडफ़ोन और गाड़ी चलाते हुए मोबाइल का उपयोग किस तरह से दुर्घटनाओं को आमंत्रण देता है, दर्शया गया। नुकड़ नाटक के कार्यक्रम की उपस्थित लोगों ने सहराना की। श्री एम पी सिंह जी ने कार्यक्रम में गाड़ी चलाते समय लेंन का पालन करना, लाल बत्ती और ज़ेबरा क्रासिंग पर सावधानी से पालन करने की आवशकता पर ज़ोर दिया। कार्यक्रम में वीडियो पिक्चर में दिखाते हुए किस तरह लोग असावधानी करते हैं और फिर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं, को दिखाया गया। इसलिए नियमों का पालन करें और सुरक्षित घर पहुंचे। 
कार्यक्रम में COVID 19 की जानकारी भी दी गयी और सभी लोगों द्वारा सोशल डिस्टन्सिंग का पालन किया गया व कार्यक्रम में मास्क का वितरण किया गया। कार्यक्रम में हेलमेट व भोजन का भी वितरण किया। भोजन उपरांत अंततः वरिष्ठ समाज सेवी श्री सुमंत पांडेय जी ने सड़क दुर्घटनाओं के आकड़ों द्वारा लोगों को जागरूक करने का प्रयत्न किया गया और अंत में राष्ट्रीय गान से कार्यक्रम का समापन किया गया।